हर पल का रे साथ है,तुम्हारा हमारा।
करम करें कोई भी,मोबाइल एक सहारा।।
जबसे आया फैशन,मोबाइल का यारों।
तबसे बातें हैं समझे,इशारों ही इशारों।।
व्हाट्सएप्प-फेसबुक,के रूपों ने तुम्हें पुकारा।
हर पल का★★★★★★★★★★★★।।
मन के पंख लगा के,दूर कहीं चले जाए।
जहाँ कोई डिस्टर्ब,हम तक पहुंच न पाए।।
मोबाइल की खुशबू से,महके तन मन हमारा।
हर पल का★★★★★★★★★★★★।।
रचयिता-कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा"दीपक"
मो.न.-9560802595,9628368094
No comments:
Post a Comment