मंगल दिवस जन्मदाता का,करूँ मैं वंदन मात-पिता का।
दिवस 14 फरवरी पावन सबका,करूँ मैं पूजन मात-पिता का।
माँ रखती,नौ-मास उदर में।
देकर सुख,रहती कष्टों में।।
नहीं चुका पाऊँ ऋण, ऐसी माता का।
मंगल दिवस जन्मदाता का,★★★★★★★★★★।।
सूखे में है मुझे सुलाती,खुद गीले में है सो जाती।
मुझसे कहती सो जा बेटा,थपकी दे-दे खुद सो जाती।।
माँ का दिल मंदिर है ममता का।
मंगल दिवस जन्मदाता का,★★★★★★★★★★।।
है माता शिशु की, प्रथम पाठशाला।
मत करना तू अनादर,बन मतवाला।।
वरन अंत में,फिर द्वारा नर्क का।
मंगल दिवस जन्मदाता का,★★★★★★★★★★।।
मात-पिता करते बहुत,तुझे है प्यार।
करें आशा तुझसे,तू भी देगा प्यार।।
"दीपक"रौशन नाम करेगा,आभारी है मात-पिता।
मंगल दिवस जन्मदाता का,★★★★★★★★★★।।
रचयिता-कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा"दीपक"
मो.न.-9560802595,9628368094
No comments:
Post a Comment