Sunday, 9 April 2017

आधुनिक प्रेम के मुक्तक

लाल हरे पीले यहाँ सब रंगीन दिखाई देते है।
उनके सोलह श्रृंगार बेहतरीन दिखाई देते है।।
हमको तो लगता है इनका दिखावा ऊपर से
रंगीनियों के मामले सब संगीन दिखाई देते है।।

देखो दोस्तों लड़कियों के आज जलवे;
कि लड़को का गरीबी में आटा गीला है।
प्यार करना न इन्हें लैला-हीर समझकर कभी;
कि ये आज की बदनाम मुन्नी और शीला है।।

रचयिता-कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा"दीपक"
मो.-9560802595,9628368094

No comments:

Post a Comment