बंद हो गए बूचड़खाने,
औ मिट रहा है अत्याचार।
कि योगी ने बदल दिया संसार।।
लहराएगा भगवा ही,हर तरफ है योगी।
भाषण सुनकर रोगमुक्त,हो जाते है रोगी।।
संस्कृति है पहचान जिसकी;
है वो सचमुच अवतार।
कि योगी ने बदल दिया संसार।।
वादे करते जितने योगी,करते है सब पूरे।
रहे CM जब तक,न कोई काम बचे अधूरे।।
कर रहे वो सब कुछ जो,
न कर पायी कोई सरकार।
कि योगी ने बदल दिया संसार।।
रचयिता-कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा"दीपक"
मो.-9560802595,9628368094
No comments:
Post a Comment